राजस्थान में दलित युवक की हत्या,: परिवार से मुलाकात करेगा अनुसूचित जाति आयोग का दल

By भाषा | Updated: October 12, 2021 20:10 IST2021-10-12T20:10:55+5:302021-10-12T20:10:55+5:30

Dalit youth murdered in Rajasthan: Scheduled Caste Commission team will meet the family | राजस्थान में दलित युवक की हत्या,: परिवार से मुलाकात करेगा अनुसूचित जाति आयोग का दल

राजस्थान में दलित युवक की हत्या,: परिवार से मुलाकात करेगा अनुसूचित जाति आयोग का दल

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला की अध्यक्षता में आयोग का एक दल बुधवार को राजस्थान में अनुसूचित जाति समुदाय के उस व्यक्ति के परिवार से मुलाकात करेगा, जिसकी पिछले दिनों कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

सांपला ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान में अनुसूचित जाति पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए 13 अक्टूबर को अनुसूचित जाति आयोग का दल हनुमानगढ़ और गंगानगर का दौरा करेगा और पीड़ित परिवारों से मिलेगा।’’

इससे पहले, आयोग ने एक बयान में कहा कि राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति समुदाय के युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले का सख्त संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने स्वयं प्रेमपुरा गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलने का निर्णय लिया है।

सांपला पीड़ित परिवार से 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उनके गांव प्रेम नगर में जाकर मिलेंगे।

गौरतलब हैं कि राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के प्रेमपुरा में सात अक्टूबर को कुछ लोगों ने जगदीश नामक दलित व्यक्ति को कथित तौर पर लाठियों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

इस घटना के संबंध में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalit youth murdered in Rajasthan: Scheduled Caste Commission team will meet the family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे