यूपी: गाय चोरी के आरोप में दलित युवकों की पिटाई, गले में लटकायी तख्ती- 'गाय चोर'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 10, 2018 12:37 IST2018-01-10T09:21:27+5:302018-01-10T12:37:58+5:30

पुलिस ने दोनों दलित युवकों के साथ ही एक अन्य व्यक्ति को उनकी पिटाई के आरोप में गिरफ्तार किया है।

UP: Dalit Youth Beaten for alleged Cow Theft | यूपी: गाय चोरी के आरोप में दलित युवकों की पिटाई, गले में लटकायी तख्ती- 'गाय चोर'

यूपी: गाय चोरी के आरोप में दलित युवकों की पिटाई, गले में लटकायी तख्ती- 'गाय चोर'

उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार (आठ जनवरी) को दो दलित युवकों की भीड़ ने गाय चोरी के आरोप में पिटायी करने का मामला सामने आया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भीड़ ने एक पुजारी के नेतृत्व में इन युवकों की पिटायी की।  पुजारी के नेतृ्तव में भीड़ ने दोनों युवकों को "गाय चोर" की तख्ती के साथ घुमाया भी।  पुलिस के अनुसार उमा (22) और सोनू (22) पड़ोस के गाँव के रहने वाले थे और उन्हें गाय चुराने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को मारपी के आरोप में भी गिरफ्तार किया है।

दोनों युवकों को रसड़ा कस्बे के गाजीपुर रोड पर स्थानीय लोगों ने पकड़ा था। पुलिस ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे दो युवकों को बछड़ों के साथ गाजीपुर रोड पर पकड़ा गया था। नाथ बाबा मठिया मंदिर के पुजारी ने दोनों को पकड़ा। उसके बाद वहां स्थानीय लोग जुट गये थे।

रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों के चेहरे पर पेंट पोतकर उनके गले में "गाय चोर" की तख्ती लटका दी थी। भीड़ ने उसके बाद दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों ने बछड़ा चुराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने शम्भु मल्ला नामक व्यक्ति को युवकों की पिटायी के आरोप में गिरफ्तार किया है क्योंकि दोनों युवक दलित हैं। पुलिस ने शम्भु पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

 



 

Web Title: UP: Dalit Youth Beaten for alleged Cow Theft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे