दलित किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 29, 2021 00:10 IST2021-01-29T00:10:41+5:302021-01-29T00:10:41+5:30

दलित किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार
बस्ती, 28 जनवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी इलाके में बृहस्पतिवार को एक दलित किशोरी के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी के साथ यह घटना सुबह उस समय हुई जब वह शौच क्रिया के लिये खेत गयी थी ।
किशोरी के भाई द्वारा तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है । मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।