दलित युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 2, 2021 20:24 IST2021-02-02T20:24:20+5:302021-02-02T20:24:20+5:30

दलित युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बलिया, दो फरवरी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 साल की दलित युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है । पुलिस ने आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
जिले के नगरा थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक ग्राम में सोमवार को दिन में 19 साल की एक दलित युवती के साथ उसके पड़ोसी मेराज (24) ने कथित रूप से बलात्कार किया । घटना के समय युवती घर में अकेली थी ।
पांडेय के अनुसार युवती की मां की शिकायत पर आज मेराज के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता व एससी / एसटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अधीन नामजद मुकदमा दर्ज किया गया । पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।