लाइव न्यूज़ :

डल झील को मिला 20.3 वर्ग किमी का खुला क्षेत्र, अभी भी 25 वर्ग किमी में फैली झील के 5 वर्ग किमी पर अतिक्रमण

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 20, 2023 13:06 IST

प्राधिकरण के वाइस चेयरमेन बशीर अहमद बट के बकौल, एक लंबे अरसे से यह वनस्पतियां इतनी हो चुकी थीं कि इसने झील के 7 वर्ग किमी से अधिक के क्षेत्र को खत्म ही कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देडल झील को लाइव लेक के तौर पर भी जाना जाता है जिसमें कई किस्म की वनस्पतियां समय-समय पर उग आती हैंवनस्पतियां पानी के खुले क्षेत्रफल को निगल जाती हैंपिछले एक अरसे से डल झील के क्षेत्रफल को लेकर कई विवाद पैदा हुए थे

जम्मू: कश्मीर से एक खुशखबरी है। विश्वप्रसिद्ध डल झील के पानी को अब करीब 7 वर्ग किमी का अतिरिक्त खुला क्षेत्र मिल गया है। हालांकि इसके वर्तमान के 25 वर्ग किमी के क्षेत्र में से अभी भी 5 वर्ग किमी पर अतिक्रमण है। 

हालांकि अभी भी डल झील के क्षेत्रफल को लेकर विवाद कायम है पर कश्मीर के झील संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण विभाग को खुशी इस बात की है कि वह पिछले तीन सालों के भीतर इसके करीब 7 वर्ग किमी क्षेत्र में से गाद, लिली के पौधों व अन्य प्रकार के पेड़ों को हटाने में कामयाब रहा है।

दरअसल डल झील को लाइव लेक के तौर पर भी जाना जाता है जिसमें कई किस्म की वनस्पतियां समय-समय पर उग आती हैं और यह पानी के खुले क्षेत्रफल को निगल जाती हैं। प्राधिकरण के वाइस चेयरमेन बशीर अहमद बट के बकौल, एक लंबे अरसे से यह वनस्पतियां इतनी हो चुकी थीं कि इसने झील के 7 वर्ग किमी से अधिक के क्षेत्र को खत्म ही कर दिया था।

वे कहते थे कि अब इसके पानी को 20.3 वर्ग किमी का क्षेत्र इसलिए मिल पाया है क्योंकि विभाग की अथक मेहनत के बाद 7 वर्ग किमी के क्षेत्र से इन वनस्पतियों व गाद को साफ कर डल झील की खोई हुई आभा लौटाई गई है। हालांकि उनका कहना था कि झील का पूरा क्षेत्रफल कभी भी 25 वर्ग किमी से आगे नहीं बढ़ा है। दरअसल पिछले एक अरसे से डल झील के क्षेत्रफल को लेकर कई विवाद पैदा हुए थे। 

कहा यह भी जाता रहा है कि एक समय पर इसका क्षेत्रफल 101 वर्ग किमी था और वर्ष 1950 से लेकर 1998 तक के अरसे में यह घट कर 12.5 वर्ग किमी रह गया था। हालांकि विभाग का दावा है कि जब सर वाल्टर लारेंस ने करीब सौ साल पहले इसका नाप लिया था तो यह 18.5 वर्ग किमी थी। फिलहाल इसके क्षेत्रफल को लेकर छिड़े विवाद में इसे भूला नहीं जा सकता कि अभी भी विभाग के अनुसार, 5 किमी का क्षेत्रफल विभिन्न प्रकार के अतिक्रमण से जूझ रहा है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरWater Resources Department
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार में कई जिलों में 10 फीट तक नीचे गया भूजल स्तर, भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित