हैदराबाद रेप केस: पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए रोजाना होगी सुनवाई: तेलंगाना गवर्नर

By भाषा | Updated: December 1, 2019 01:02 IST2019-12-01T01:02:10+5:302019-12-01T01:02:10+5:30

Telangana Governor: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए रोजाना सुनवाई होगी

Daily Hearing to Bring Justice to Hyderabad Doctor's Family, Says Telangana Governor | हैदराबाद रेप केस: पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए रोजाना होगी सुनवाई: तेलंगाना गवर्नर

तेलंगाना राज्यपाल ने दिलाया पीड़िता के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा

Highlightsतेलंगाना राज्यपाल ने कहा है कि हैदराबाद रेप केस में रोज होगी सुनवाईराज्यपाल ने दिलाया ‘‘संवैधानिक और कानूनी तौर पर हरसंभव मदद का भरोसा

नई दिल्ली: सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या की शिकार हुई पशु चिकित्सक के परिवार को तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने भरोसा दिलाया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए ‘‘संवैधानिक और कानूनी तौर पर’’ हरसंभव कोशिश करेंगी कि उन्हें त्वरित अदालत के गठन के साथ जल्द से जल्द न्याय मिले और मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर हो।

सौंदरराजन ने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द जांच पूरी करने और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने को कहा जाएगा। उन्होंने पीड़िता के परिवार से शमशाबाद स्थित उनके आवास में करीब आधे घंटे मुलाकात करने के बाद ‘पीटीआई’ से फोन पर बातचीत में इस घटना को ‘‘दुखद और स्तब्ध कर देने वाली’’ बताया और कहा कि इसने लड़कियों और महिलाओं का मनोबल कमजोर कर दिया है।

सौंदरराजन ने कहा, ‘‘हम महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में प्रणाली में मौजूद कमियों को दूर करेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक से बृहस्पतिवार रात हैदराबाद में चार लोगों ने बलात्कार किया था और उसकी हत्या कर दी थी। बाद में महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था। चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

Web Title: Daily Hearing to Bring Justice to Hyderabad Doctor's Family, Says Telangana Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे