कोर्ट की पुलिस को फटकार, पूछा- वारंट होने के बावजूद दाती महाराज को गिरफ्तार क्यूं नहीं किया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 26, 2018 05:22 PM2018-06-26T17:22:44+5:302018-06-26T17:55:27+5:30

दुष्कर्म के आरोपों से घिरे दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस को जमकर फटकार लगाते हुए पूछा कि अरेस्ट वारंट जारी होने के बावजूद दाती महाराज की गिरफ्तारी अब तक क्यूं नहीं हुई है।

Daati Maharaj rape case: Delhi court asks Police,"Why Daati Maharaj has not been arrested | कोर्ट की पुलिस को फटकार, पूछा- वारंट होने के बावजूद दाती महाराज को गिरफ्तार क्यूं नहीं किया

कोर्ट की पुलिस को फटकार, पूछा- वारंट होने के बावजूद दाती महाराज को गिरफ्तार क्यूं नहीं किया

नई दिल्ली, 26 जून। दुष्कर्म के आरोपों से घिरे दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस को जमकर फटकार लगाते हुए पूछा कि सर्च वारंट जारी होने के बावजूद भी दाती महाराज की गिरफ्तारी अब तक क्यूं नहीं हुई है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दो टूक कहा है कि वो मामले में मुस्तैदी दिखए और तेजी लाए। 

यह भी पढ़ें: रेप आरोपी दाती महाराज से 5 घंटे पूछताछ, जवाबों से असंतुष्ट पुलिस कराएगी पोटेंसी टेस्ट

दाती महाराज के मामले में पुलिस के ढीले रवैये के चलते अदालत ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी क्राइम) को दिशा निर्देश जारी कर कहा है कि वे इस मामले पर निगरानी रखें और कोर्ट में सुनवाई से पहले हर हफ्ते इस केस में हो रही प्रगति का ब्योरा लें। कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को करेगी।



बता दें कि इससे पहले पाली में दाती महाराज के आश्रम में राज्य महिला आयोग की टीम ने कई अनियमितताएं पाई थी। राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बीते शनिवार इस बात की जानकारी देते हुए बताया था कि पाली आश्रम में चल रहे स्कूल और कॉलेजों में सभी नियमों का उल्लंघन किया गया है।

यह भी पढ़ें: दाती महाराज पुलिस के सामने हुए पेश, शिष्या से बार-बार रेप करने का है आरोप

जांच के दौरान महिला आयोग ने पाया कि संस्थान के पंजीकरण का नवीनीकरण पिछले तीन साल से नहीं हुआ है। वहां निवास कर रहीं महिला विद्यार्थियों के बारे में इस तरह का कोई रिकॉर्ड नहीं है कि वे कहां से ताल्लुक रखती हैं।

यह भी पढ़ें: दाती महाराज के आश्रम में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिलीं संदिग्ध चीजें, पीड़िता ने बताया कहां हुआ था रेप

इससे पहले क्राइम ब्रांच ने 22 जून को दाती महाराज से 5 घंटे तक पूछताछ की थी। जांच टीम ने सुबह 10 बजे से पूछताछ का सिलासिला शुरू किया था। खबरों की माने तो पूछताछ के दौरान दाती महाराज रोने लगे। सवाल-जवाब को वीडियो रिकॉर्डिग कराई गई है। क्राइम ब्रांच दाती महारजा के जवाब से संतुष्ट नहीं है। दाती महाराज ने पूछताछ के दौरान ये कहा है कि वो नागा साधु हैं, वो किसी से संबंध नहीं बना सकते है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Daati Maharaj rape case: Delhi court asks Police,"Why Daati Maharaj has not been arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे