दाती महाराज पुलिस के सामने हुए पेश, शिष्या से बार-बार रेप करने का है आरोप

By रामदीप मिश्रा | Published: June 20, 2018 05:19 AM2018-06-20T05:19:48+5:302018-06-20T05:19:48+5:30

शनिवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम सबूत जुटाने के लिए राजस्थान के पाली में स्थित दाती महाराज के आश्रम गयी थी। कथित बलात्कार की घटना राजस्थान और दिल्ली के आश्रमों में हुई।

daati maharaj appears in rajasthan police due to Inquire | दाती महाराज पुलिस के सामने हुए पेश, शिष्या से बार-बार रेप करने का है आरोप

दाती महाराज पुलिस के सामने हुए पेश, शिष्या से बार-बार रेप करने का है आरोप

नई दिल्ली, 20 जूनः अपनी ही अनुयायी के साथ बलात्कार करने के आरोपों में फंसे स्वयंभू संत दाती महाराज मंगलवार को राजस्थान पुलिस के सामने पेश हुए। वहीं, इस मामले में राजस्थान पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस ने बताया कि दाती महाराज को नोटिस भेजकर बुधवार तक जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। वह मंगलवार को अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे और उनसे पूछताछ की गई। 

शनिवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम सबूत जुटाने के लिए राजस्थान के पाली में स्थित दाती महाराज के आश्रम गयी थी। कथित बलात्कार की घटना राजस्थान और दिल्ली के आश्रमों में हुई। महिला ने पिछले रविवार को दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। बाद में मामला अपराध शाखा को सौंप दिया गया। 

महिला का आरोप है कि दाती महाराज के दो आश्रमों में उनके साथ बलात्कार किया गया और उसने अपनी शिकायत में दाती महाराज के दो पुरूष अनुयायियों के भी नाम लिए। पीड़िता ने स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी थी। 

वह स्वयंभू बाबा की एक दशक से शिष्य रही है, लेकिन दाती महाराज और उसके दो शिष्यों द्वारा उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किए जाने के बाद वह अपने गृह प्रदेश राजस्थान लौट गयी। युवती ने पुलिस को बताया था कि वह करीब एक दशक से महाराज की अनुयायी थी, लेकिन महाराज और चेलों द्वारा बार-बार बलात्कार किये जाने के बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गयी थी।

युवती ने आरोप लगाया था कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी। मना करने पर धमकाती थी कि वह सभी से कहेगी कि पीड़िता अन्य चेलों के साथ भी यौन संबंध बनाती है। वह करीब दो साल पहले आश्रम से भाग गयी थी और लंबे समय से अवसाद में थी। अवसाद से उबरकर उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बतायी और उनके साथ पुलिस को शिकायत दी है।

Web Title: daati maharaj appears in rajasthan police due to Inquire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे