Cyrus Mistry Death: मुंबई की प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ चला रहीं थीं मर्सिडीज कार, चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2022 08:43 PM2022-09-04T20:43:29+5:302022-09-04T21:52:31+5:30

चश्मदीद ने पहले बताया, ‘‘कार एक महिला चला रही थी जिसने बांयी तरफ से दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खोकर कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गयी।’’

Cyrus Mistry Death witness tells whole story how car accident happened | Cyrus Mistry Death: मुंबई की प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ चला रहीं थीं मर्सिडीज कार, चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट

Cyrus Mistry Death: मुंबई की प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ चला रहीं थीं मर्सिडीज कार, चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट

Highlightsपुलिस अधिकारी के मुताबिक, कार में साइरस मिस्त्री और जहांगीर पिछली सीट पर बैठे थेवहीं डेरियस अगली सीट पर थे और गाड़ी तेज गति में अनाहिता चला रही थींप्रत्यक्षदर्शी ने कहा- टेक ओवर के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई

मुंबई:मुंबई के पास पालघर में जिस मर्सिडीज कार के रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से टाटा सन्स के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी उसे मुंबई की एक जानीमानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ चला रही थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि कार तेज रफ्तार में थी और चालक ने गलत दिशा (बांये से) से एक दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की थी। 

अधिकारी ने बताया कि मुंबई से करीब 120 किलोमीटर दूर अपराह्न करीब तीन बजे हुए सड़क हादसे में स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) बच गये, वहीं मिस्त्री (54) और डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मिस्त्री और जहांगीर पिछली सीटों पर बैठे थे, वहीं डेरियस अगली सीट पर थे और गाड़ी अनाहिता चला रही थीं। 

एक चश्मदीद ने पहले बताया था, ‘‘कार एक महिला चला रही थी जिसने बांयी तरफ से दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खोकर कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गयी।’’

सड़क किनारे ही एक गैराज में काम करने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने एक मराठी टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘हम दुर्घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन गाड़ी या घायलों को नहीं छुआ। 10 मिनट में मदद पहुंच गयी और दो घायलों को गाड़ी से निकालकर एक एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। दो अन्य की मौत हो चुकी थी।’’

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Cyrus Mistry Death witness tells whole story how car accident happened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे