चक्रवात ताउते: पोरबंदर से कोरोना वायरस के 17 मरीजों को किया गया स्थानांतरित

By भाषा | Published: May 17, 2021 02:53 PM2021-05-17T14:53:15+5:302021-05-17T14:53:15+5:30

Cyclone Toute: 17 patients transferred from Porbandar to Corona virus | चक्रवात ताउते: पोरबंदर से कोरोना वायरस के 17 मरीजों को किया गया स्थानांतरित

चक्रवात ताउते: पोरबंदर से कोरोना वायरस के 17 मरीजों को किया गया स्थानांतरित

अहमदाबाद, 17 मई पारेबंदर के नगर निगम अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कोरोना वायरस के 17 मरीजों को चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के गुजरात के तटीय इलाके में पहुंचने के मद्देनजर एहतियाती तौर पर अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराया गया है।

नगर निगम अस्पताल की प्रभारी एवं सर्जन डॉ. अल्का लखानी ने बताया कि अस्पताल के आईसीयू वार्ड की छत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है और मौसम खराब होने की वजह से वह गिर सकती है। इसलिए, कोरोना वायरस के 17 मरीजों को अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि 17 में से पांच मरीजों को जूनागढ़ और 12 को जामनगर नगर निगम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, ‘ताउते’ के तूफान से ‘‘अत्यंत तीव्र चक्रवाती तूफान’’ में तब्दील होने के बाद अब उसके सोमवार रात गुजरात के भावनगर जिले के पोरबंदर तथा महुआ तट से होकर गुजरने का अनुमान है।

अधिकारियों ने बताया कि देवभूमि-द्वारका जिले के खाम्भालिया नगर निगम अस्पताल में कोरोना वायरस के 120 मरीज ऑक्सीजन पर हैं और अधिकारियों ने वहां बिजली जाने की स्थिति से निपटने के लिए डीजल के दो ‘जनरेटर सेट’ तैयार रखे हैं।

उन्होंने बताया कि भावनगर में कोविड-19 के सभी 35 निजी अस्पतालों को भी ‘जनरेटर’ की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जामनगर नगर निगम में आठवीं और नौवीं मंजिल पर भर्ती कोरोना वायरस के 45 मरीजों को एहतियाती तौर पर निचली मंजिलों पर स्थानांतरित किया गया है। एक अतिरिक्त ‘जनरेटर सेट’ और एक ‘ऑक्सीजन टैंकर’ भी तैयार रखा गया है।

दीव की स्वास्थ्य सचिव ए. मुथाम्मा ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन ने एहतियाती तौर पर नगर निगम अस्पताल में 250 ‘केवी पावर जनरेटर’ स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अस्पताल में कुल 177 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 60 ऑक्सीजन पर हैं। हमने दो दिन की ऑक्सीजन संरक्षित रखा है।’’

इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य के सभी 1400 कोविड-19 अस्पतालों को आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त ‘पावर जनरेटर’ और पर्याप्त मात्रा में डीजल रखने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ सभी 174 ‘आईसीयू एम्बुलेंस’ को आपात स्थिति में किसी भी मरीजों को किसी अन्य स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। एहतियाती तौर पर, हमने अस्पतालों को तीन दिन के रेमडेसिविर इंजेक्शन दे दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone Toute: 17 patients transferred from Porbandar to Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे