भारत मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख नियुक्त, जानिए कौन है 'साइक्लोन मैन' मृत्युंजय महापात्र

By भाषा | Published: June 5, 2019 04:55 AM2019-06-05T04:55:25+5:302019-06-05T04:55:25+5:30

Cyclone Man of India: Dr Mrutyunjay Mohapatra appointed IMD chief | भारत मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख नियुक्त, जानिए कौन है 'साइक्लोन मैन' मृत्युंजय महापात्र

भारत मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख नियुक्त, जानिए कौन है 'साइक्लोन मैन' मृत्युंजय महापात्र

नामी वैज्ञानिक और चक्रवात चेतावनी के विशेषज्ञ मृत्युंजय महापात्र को मंगलवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का प्रमुख नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह बताया गया। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग में महापात्र और उनकी टीम ने हालिया चक्रवात फोनी के प्रभाव सहित चक्रवात (साइक्लोन), इसकी रफ्तार और जन-जीवन पर पड़ने वाले असर को लेकर सटीक पूर्वानुमान करने को लेकर ख्याति पायी है।

चक्रवात फोनी के बारे में समय से आगाह किए जाने के कारण प्रशासन को लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद मिली थी। आदेश में कहा गया कि वैज्ञानिक और आईएमडी में अतिरिक्त महानिदेशक को पांच साल के लिए आईएमडी मौसम विज्ञान (मेट्रोलॉजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है । वह अगस्त में प्रभार संभालेंगें।

आईएमडी पर देश में मौसम और जलवायु से संबंधित पूर्वानुमान की जिम्मेदारी है। यह विभाग चक्रवात, आंधी, भारी बारिश, बर्फबारी, ठंड, लू चलने आदि के बारे में लोगों को चेतावनी भी जारी करता है । चक्रवात पूर्वानुमान के लिए प्रसिद्ध महापात्र आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग (सीडब्ल्यूडी) का नेतृत्व करते हैं । पिछले छह साल में सीडब्ल्यूडी ने फेलिन (2013), हुदहुद (2014) और तितली (2018) चक्रवात पर सटीक पूर्वानुमान जताया था ।

Web Title: Cyclone Man of India: Dr Mrutyunjay Mohapatra appointed IMD chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weatherमौसम