चक्रवात गुलाब : निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों को प्रचार के दौरान सुरक्षा उपाय करने का सुझाव दिया
By भाषा | Updated: September 26, 2021 18:16 IST2021-09-26T18:16:35+5:302021-09-26T18:16:35+5:30

चक्रवात गुलाब : निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों को प्रचार के दौरान सुरक्षा उपाय करने का सुझाव दिया
भुवनेश्वर, 26 सितंबर ओडिशा में पुरी जिले के पिपली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में उतरे सभी प्रत्याशियों को चक्रवात ‘गुलाब’ के मद्देनजर अपने प्रचार के दौरान उपयुक्त एहतियात बरतने का सुझाव दिया है।
इस चक्रवात के ओडिशा के गोपालपुर एवं आंध्र प्रदेश के कलिंगपटनम के बीच रविवार रात को समुद्र तट से टकराने की संभावना है।
उपचुनाव में खड़े सभी 10 प्रत्याशियों को भेजे पत्र में पुरी के अतिरिक्त जिलाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘आप से चुनाव प्रचार के दौरान उपयुक्त उपाय करने तथा पक्के भवनों में सभा करने का अनुरोध किया जाता है। आपसे यह भी अनुरोध है कि (पक्के भवन नहीं होने पर) बहुत जरूरी होने पर सभा/बैठक के लिए ऐसे तंबू लगवाएं जो हवा की रफ्तार को झेल सकें।’’
बीजू जनता दल विधायक प्रदीप महारथी का अक्टूबर, 2020 में निधन होने के बाद पिपली सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है। मतदान 30 सितंबर को है और तीन अक्टूबर को मतों की गणना होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।