फोनी चक्रवात: ओडिशा को एक हजार करोड़ की मदद देगी केन्द्र सरकार, मृतकों के परिजन को 2 लाख का मुआवजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2019 08:50 AM2019-05-06T08:50:26+5:302019-05-06T12:47:15+5:30

फोनी चक्रवात: Cyclone Fani: ओडिशा के मुख्य सचिव ए पी पाढ़ी के मुताबिक 34 में से 21 मौतें पुरी में हुईं जहां तूफान शुक्रवार को पहुंचा था। फोनी चक्रवात का असर आन्ध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम और सारे तटवर्ती इलाके में देखने को मिला है।

Cyclone Fani 34 dead: PM Narendra Modi to visit storm-hit areas of Odisha today | फोनी चक्रवात: ओडिशा को एक हजार करोड़ की मदद देगी केन्द्र सरकार, मृतकों के परिजन को 2 लाख का मुआवजा

फोनी चक्रवात: ओडिशा को एक हजार करोड़ की मदद देगी केन्द्र सरकार, मृतकों के परिजन को 2 लाख का मुआवजा

Highlights फोनी चक्रवाती तूफान को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राहत पैकेज की घोषणा की है। तूफान के चलते बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है और सैकड़ों लोगों को पानी एवं बिजली के अभाव से गुजरना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फोनी चक्रवाती तूफान के हालात का जायजा लेने के 6 मई की सुबह ओडिशा पहुंचे। पीएम मोदी को राज्यपाल गणेशी लाल, सीएम नवीन पटनायक लेने पहुंचे थे। पीएम ने राज्य में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। पीएम मोदी यहां राहत कार्यों की समीक्षा भी की। पीएम मोदी ने यहां ऐलान किया है कि ओडिशा को एक हजार करोड़ की मदद केन्द्र सरकार की ओर जाएगी। इसके साथ ही  मृतकों के परिजन को 2 -2  लाख के मुआवजे की घोषणा भी की है।

ओडिशा में हवाई सर्वे के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'राज्य (ओडिशा) और केंद्र सरकार के बीच अच्छा संवाद रहा। मैं भी निरीक्षण कर रहा था। ओडिशा के लोगों ने जिस तरह हर निर्देश का पालन किया सरकार उसकी सराहना करती है।' पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की भी तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा, भारत सरकार की ओर से पहले ही 381 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की जा चुकी है। 1000 करोड़ रुपये और रिलीज किए जाएंगे। 

ओडिशा में दो दिन पहले आए अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान फोनी में मरने वालों की संख्या रविवार को 34 पहुंच गई।पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर  6 मई को ओडिशा के दौरे की सूचना दी थी। 

पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, मैं कल फोनी तूफान से खराब हुए हालात का जायजा लेने ओडिशा जाऊंगा। पीएम मोदी ने बताया इस संबंध में वहां बैठक भी होना है। केन्द्र सरकार फोनी चक्रवात से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार है। राज्य को भी केन्द्र से पूरा समर्थन दिया जाएगा। 

इस तूफान के चलते बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है और सैकड़ों लोगों को पानी एवं बिजली के अभाव से गुजरना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि पुरी एवं “बेहद गंभीर रूप से प्रभावित” खुर्दा के कुछ हिस्सों में सभी परिवारों को 50 किलोग्राम चावल, 2,000 रुपये नकद और पॉलीथीन शीट मिलेंगी अगर वे खाद्य सुरक्षा कानून (एफएसए) के तहत आते होंगे। खुर्दा जिले के शेष हिस्सों के लिए जो “गंभीर रूप” से प्रभावित हुए - एफएसए परिवारों को एक महीने का चावल, 1,000 रुपये नकद एवं पॉलीथीन शीट मिलेगी।

राज्य के मुख्य सचिव ए पी पाढ़ी के मुताबिक 34 में से 21 मौतें पुरी में हुईं जहां तूफान शुक्रवार को पहुंचा था। पूर्व तटीय रेलवे ने हावड़ा-चेन्नई मार्ग पर रविवार को आंशिक रूप से परिचालन शुरू कर दिया। चक्रवात के कारण पूरे तटीय ओडिशा के 11 जिले बालेश्वर, भद्रक, कटक, ढेंकानाल, गंजाम, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, खुर्दा, मयूरभंज और पुरी प्रभावित हुए।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi reached Odisha today's morning of May 6 to take care of the cyclonic storm situation. PM Modi came to take Governor Ganeshal Lal, CM Naveen Patnaik The PM visited cyclone-hit areas in the state. PM Modi also reviewed the relief work here.


Web Title: Cyclone Fani 34 dead: PM Narendra Modi to visit storm-hit areas of Odisha today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे