Cyclone Bulbul: ​​​​​​पीएम मोदी और अमित शाह ने कहा- बंगाल को हरसंभव मदद, एनडीआरएफ की टीम तैयार 

By भाषा | Published: November 10, 2019 03:19 PM2019-11-10T15:19:08+5:302019-11-10T15:19:08+5:30

गृहमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दस दल पश्चिम बंगाल में और छह दल ओडिशा में तैनात किये गये हैं। एनडीआरएफ के 18 दलों को तैयार रखा गया है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के पूर्वी हिस्सों में चक्रवात की स्थिति और भारी बारिश के मद्देनजर उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की।’’

Cyclone Bulbul: PM Modi and Amit Shah said- all possible help to Bengal, NDRF team ready | Cyclone Bulbul: ​​​​​​पीएम मोदी और अमित शाह ने कहा- बंगाल को हरसंभव मदद, एनडीआरएफ की टीम तैयार 

मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की और उन्हें सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Highlightsउन्होंने चक्रवात ‘बुलबुल’ के कारण उत्पन्न हुई स्थिति पर ममता बनर्जी से भी बातचीत की।शाह ने ट्वीट किया, ‘‘हम निरंतर केंद्रीय और राज्य राहत एजेंसियों के संपर्क में हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की तथा उन्हें चक्रवात ‘बुलबुल’ से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत अभियान में केंद्र सरकार से सभी सहायता का आश्वासन दिया।

गृहमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दस दल पश्चिम बंगाल में और छह दल ओडिशा में तैनात किये गये हैं। एनडीआरएफ के 18 दलों को तैयार रखा गया है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के पूर्वी हिस्सों में चक्रवात की स्थिति और भारी बारिश के मद्देनजर उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने चक्रवात ‘बुलबुल’ के कारण उत्पन्न हुई स्थिति पर ममता बनर्जी से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘‘ केन्द्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं हर किसी की सुरक्षा और कल्याण की कामना करता हूं।’’ शाह ने ट्वीट किया, ‘‘हम निरंतर केंद्रीय और राज्य राहत एजेंसियों के संपर्क में हैं।

मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की और उन्हें सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया। मैं उन सभी के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं जो इस प्रतिकूल मौसम से जूझ रहे हैं।’’ गृहमंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें लोगों को हटाने, सड़कों को बहाल करने और राहत सामग्री के वितरण में राज्य प्रशासन की सहायता कर रही हैं।

चक्रवात ‘बुलबुल’ ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में दस्तक दी थी। आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता और उत्तरी 24 परगना में शनिवार से वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम चार लोगों की जान गयी है। ओडिशा में एक व्यक्ति के मरने की खबर है। 

Web Title: Cyclone Bulbul: PM Modi and Amit Shah said- all possible help to Bengal, NDRF team ready

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे