सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत
By भाषा | Updated: December 14, 2020 12:30 IST2020-12-14T12:30:10+5:302020-12-14T12:30:10+5:30

सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत
अमेठी (उप्र), 14 दिसंबर अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वारिसगंज के पास हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
जगदीशपुर के थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया, ‘‘रविवार रात श्याम लाल (50) साइकिल से घर जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मोटरसाइकिल सवार की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।