सैन्य अधिकारी के खाते से साइबर ठगों ने करीब 17.5 लाख रुपये की राशि निकाली

By भाषा | Published: June 19, 2021 01:09 PM2021-06-19T13:09:24+5:302021-06-19T13:09:24+5:30

Cyber thugs withdrew an amount of about Rs 17.5 lakh from army officer's account | सैन्य अधिकारी के खाते से साइबर ठगों ने करीब 17.5 लाख रुपये की राशि निकाली

सैन्य अधिकारी के खाते से साइबर ठगों ने करीब 17.5 लाख रुपये की राशि निकाली

नोएडा, 19 जून उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 29 में रहने वाले सेना के एक कर्नल के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुये 17,41,375 रूपया निकाल लिया। घटना की शिकायत पीड़ित ने थाना सेक्टर 20 पुलिस से की है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर 29 में रहने वाले कर्नल प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके एचडीएफसी बैंक के खाते से 17,41,375 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चौहान ने बताया कि एक अन्य मामले में सेक्टर 10 से अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति का आयशर कैंटर चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyber thugs withdrew an amount of about Rs 17.5 lakh from army officer's account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे