साइबर सुरक्षा साझेदारी भारत-ताइवान द्विपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण है : ताइवानी अधिकारी
By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:06 IST2021-11-18T22:06:23+5:302021-11-18T22:06:23+5:30

साइबर सुरक्षा साझेदारी भारत-ताइवान द्विपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण है : ताइवानी अधिकारी
बेंगलुरु, 18 नवंबर भारत-ताइवान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की चर्चा के बीच ताइवान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में क्षेत्रीय मंच पर सहयोग बढ़ाने की वकालत की।
‘बेंगलुरु टेक सम्मेलन 2021’ में ‘साइबर सुरक्षा और संबंधित अनुसंधान आवेदन’ सत्र के दौरान भारत में ताइपे इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के निदेशक प्रोफेसर चिन सान वांग ने कहा कि कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए ताइवान सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
प्रोफेसर वांग ने कहा, ‘‘कृत्रिम बुद्धिमतता के दौर में दुनिया बदल रही है, इसलिए सुरक्षित साइबर सुरक्षा की व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है।’’
उन्होंने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भारत के साथ साझेदारी बढ़ाने पर ताइवान सरकार की दिलचस्पी जतायी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।