साइबर एजेंसी ने ‘ईग्रेगर’ वायरस के रैंसमवेयर हमले की चेतावनी दी

By भाषा | Published: November 4, 2020 04:54 PM2020-11-04T16:54:09+5:302020-11-04T16:54:09+5:30

Cyber agency warns of ransomware attack of 'eGregor' virus | साइबर एजेंसी ने ‘ईग्रेगर’ वायरस के रैंसमवेयर हमले की चेतावनी दी

साइबर एजेंसी ने ‘ईग्रेगर’ वायरस के रैंसमवेयर हमले की चेतावनी दी

नयी दिल्ली, चार नवंबर देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने रैंसमवेयर वायरस ‘ईग्रेगर’ के हमले को लेकर सभी को सचेत किया है। यह वायरस फिरौती का भुगतान नहीं करने पर संगठनों के संवेदनशील कॉरपोरेट डेटा सार्वजनिक करने की धमकी देता है।

सीईआरटी-भारत ने अपने ताजा परामर्श में कहा है कि हालांकि ‘अभी तक इसके फैलने के तरीकों का पता नहीं चला है लेकिन अनुमान है कि ईग्रेगर रैंसमवेयर स्पैम ईमेल अटैचमेंट, या ईमेल और चैट संदेशों के जरिए आने वाले संदिग्ध संदेशों के माध्यम से फैल सकता है।’’

एजेंसी का कहना है, ‘‘लोग और संगठन फिरौती देने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं क्योंकि अभी इसकी गारंटी नहीं है कि यह (रैंसमवेयर) फाइलें सार्वजनिक कर रहा है या नहीं।’’

परामर्श में कहा गया है, ‘‘ऐसी घटना की सूचना तुरंत सीईआरटी-भारत या कानून लागू करने वाली एजेंसियों को दें।’’

कहा जा रहा है कि यह रैंसमवेयर पूरी दुनिया में संगठनों को प्रभावित कर रहा है।

Web Title: Cyber agency warns of ransomware attack of 'eGregor' virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे