हानिकारक सुपारी के आयात में सीमा शुल्क की चोरी: सीबीआई ने की छापेमारी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 20:01 IST2021-06-30T20:01:54+5:302021-06-30T20:01:54+5:30

Customs duty evasion in import of harmful betel nut: CBI raids | हानिकारक सुपारी के आयात में सीमा शुल्क की चोरी: सीबीआई ने की छापेमारी

हानिकारक सुपारी के आयात में सीमा शुल्क की चोरी: सीबीआई ने की छापेमारी

नयी दिल्ली, 30 जून सीबीआई ने हानिकारक सुपारी और सड़े मेवे के आयात में सीमा शुल्क की कथित चोरी की जांच के सिलसिले में 19 स्थानों पर छापेमारी की है। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।

अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी नागपुर, मुंबई और अहमदाबाद में संदिग्ध फारूक नूरानी और अन्य के परिसरों में की गई जिनमें आयातक कंपनी के मालिक और साझेदार एवं कस्टम हाउस एजेंट शामिल हैं।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी के दौरान संबंधित दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और अन्य सामान बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि एजेंसी ने बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ के 25 फरवरी के आदेश के अनुपालन के तहत सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अज्ञात अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ 5 मार्च को मामला दर्ज किया था।

सूत्रों ने कहा कि अदालत में दायर एक जनहित याचिका में 15,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया है, लेकिन अब तक की जांच में कुछ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का पता चला है।

सूत्रों ने बताया कि आरोप लगाया गया था कि तस्कर खतरनाक सुपारी को अवैध तरीके से आयात करके उसे दक्षेस देशों से आयात किया दिखाकर सीमा शुल्क से बच रहे थे। सूत्रों ने बताया कि दक्षेस देशों से आयात पर कम सीमा शुल्क लगता है जबकि वास्तविक आयात दक्षेस क्षेत्र के बाहर से थे।

यह घोटाला कथित तौर पर सीमा शुल्क अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी प्रमाणपत्रों, फर्जी और कम कीमत वाले बिलों या चालानों के आधार पर अंजाम दिया गया और इस तरह सीमा शुल्क की चोरी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Customs duty evasion in import of harmful betel nut: CBI raids

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे