सीमा शुल्क विभाग ने चार मई तक एक लाख से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक की निकासी सुनिश्चित की:केंद्र

By भाषा | Updated: May 5, 2021 19:50 IST2021-05-05T19:50:55+5:302021-05-05T19:50:55+5:30

Customs department ensures clearance of more than one lakh oxygen concentrators till May 4: Center | सीमा शुल्क विभाग ने चार मई तक एक लाख से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक की निकासी सुनिश्चित की:केंद्र

सीमा शुल्क विभाग ने चार मई तक एक लाख से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक की निकासी सुनिश्चित की:केंद्र

नयी दिल्ली, पांच मई केंद्र ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसने 24 अप्रैल से चार मई तक एक लाख से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक की निकासी सुनिश्चित की और मंगलवार तक केवल 907 इकाइयों की निकासी अनुमति लंबित थी।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ के समक्ष दायर स्थिति रिपोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा है कि उक्त समयावधि में उसने 1,09,689 ऑक्सीजन सांद्रक की निकासी सुनिश्चित की है।

सुनवाई के दौरान अदालत मित्र एवं वरिष्ठ वकील राजशेखर राव ने अदालत को बताया कि इससे पूर्व में केंद्र द्वारा दायर स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, दो मई तक सीमा शुल्क विभाग के गोदाम में 22,920 ऑक्सीजन सांद्रक थे, जिनमें से 1,921 की निकासी अनुमति लंबित थी।

राव ने अदालत को यह भी बताया कि पांच मई की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा शुल्क विभाग द्वारा 24 अप्रैल से चार मई तक 169.7 किलोग्राम रेमडेसिविर एपीआई और रेमडेसिविर टीके की 1.61 लाख शीशियों को निकासी अनुमति प्रदान की गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसी अवधि में 1,41,413 वेंटिलेंटर एवं इससे संबंधित उपकरणों को निकासी अनुमति दी गई जबकि सीमा शुल्क विभाग के पास 1,755 इकाइयों की अनुमति लंबित रही।

इसके अलावा भी चिकित्सा सहायता एवं उपकरण संबंधी वस्तुओं को निकासी अनुमति दिए जाने के संबंध में रिपोर्ट में अदालत को अवगत कराया गया है।

अदालत ने कोविड-19 संबंधी चिकित्सा उपकरणों एवं दवाओं को सीमा शुल्क विभाग द्वारा तेजी से निकासी अनुमति दिए जाने को लेकर निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद यह रिपोर्ट पेश की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Customs department ensures clearance of more than one lakh oxygen concentrators till May 4: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे