मुजफ्फरनगर, सात नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आभूषण की एक दुकान में आया एक ग्राहक आभूषणों से भरा बॉक्स उठा कर भाग गया । पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट में शनिवार को हुयी ।
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति रामकुमार ज्वेलर्स में गया और बॉक्स लेकर फरार हो गया, जिसमें 75 लाख रुपये का स्वर्ण आभूषण था । पुलिस आरोपी का पता लगा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।