मौजूदा कोल्ड चेन प्रणाली तीन करोड़ कर्मियों के लिए जरूरी कोविड-19 टीकों को रखने में सक्षम

By भाषा | Updated: December 8, 2020 21:42 IST2020-12-08T21:42:25+5:302020-12-08T21:42:25+5:30

Current cold chain system capable of holding Kovid-19 vaccines required for 30 million personnel | मौजूदा कोल्ड चेन प्रणाली तीन करोड़ कर्मियों के लिए जरूरी कोविड-19 टीकों को रखने में सक्षम

मौजूदा कोल्ड चेन प्रणाली तीन करोड़ कर्मियों के लिए जरूरी कोविड-19 टीकों को रखने में सक्षम

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में मौजूदा कोल्ड चेन प्रणाली शुरुआत में तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले अन्य योद्धाओं के लिए जरूरी कोविड-19 टीके रखने के लिहाज से सक्षम है।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ परामर्श करके कोल्ड चेन की अतिरिक्त जरूरत का आकलन किया है और 10 दिसंबर से उन्हें अतिरिक्त आपूर्ति उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाएं अवरुद्ध नहीं हों।

उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीका लगाने वाले 2.39 लाख कर्मियों में से केवल 1.54 लाख को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Current cold chain system capable of holding Kovid-19 vaccines required for 30 million personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे