दिल्ली में सप्ताहांत में कर्फ्यू, शादी कार्यक्रमों में हो सकती है ‘दिक्कत’

By भाषा | Updated: April 15, 2021 19:54 IST2021-04-15T19:54:33+5:302021-04-15T19:54:33+5:30

Curfew may occur in weekend, wedding programs in Delhi 'problem' | दिल्ली में सप्ताहांत में कर्फ्यू, शादी कार्यक्रमों में हो सकती है ‘दिक्कत’

दिल्ली में सप्ताहांत में कर्फ्यू, शादी कार्यक्रमों में हो सकती है ‘दिक्कत’

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल कोरोना वायरस पर काबू के लिए दिल्ली सरकार द्वारा सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने समेत कई पाबंदियों की बृहस्पतिवार को घोषणा किए जाने के बाद लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है और कुछ लोगों ने कहा कि इससे शादी कार्यक्रमों में परेशानी हो सकती है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने समेत कई पाबंदियों की बृहस्पतिवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सप्ताहांत के कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं और विवाह समारोह प्रभावित नहीं होंगे और विवाह कार्यक्रमों में शामिल होने वालों को पास जारी किए जाएंगे।

मैरिज हॉल और होटल मालिकों ने कहा कि प्रतिबंध और दिशा-निर्देशों से उनका काम ‘जटिल’ हो गया है।

‘मैडम प्लानर्स’ के शक्ति सिंह ने कहा कि 50 लोगों की सीमा से मुश्किल हो सकती है क्योंकि इसमें कर्मचारी और मेहमान शामिल हैं।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें नहीं लगता कि ई-पास इसका सबसे अच्छा हल है, जब तक कि उनका प्राथमिकता के आधार पर और सूक्ष्म-स्तर पर प्रबंधन नहीं किया जाए।’’

मीडिया कर्मी स्नेहा आर्या ने दिल्ली सरकार के फैसले को "समय की जरूरत" बताते हुए उसका स्वागत किया और उनकी शनिवार को शादी है और वह अपने मेहमानों के लिए कर्फ्यू पास लेने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि उन्हें पास लेने में दिक्कत हो रही है क्योंकि वेबसाइट अभी काम नहीं कर रहा है।

करोल बाग में ट्रिपल ट्री होटल के पवन चावला ने कहा कि मेहमानों की संख्या पर प्रतिबंध लगाने से पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहा उद्योग प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि महामारी से शादी उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। खानपान, सजावट, होटल आदि से कई लोग जुड़े होते हैं। इन लोगों के लिए 50 लोगों की खातिर व्यवस्था करना व्यावहारिक नहीं है।।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Curfew may occur in weekend, wedding programs in Delhi 'problem'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे