जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सीआरपीएफ दल पर आतंकवादियों ने किया हमला
By भाषा | Updated: August 10, 2021 09:24 IST2021-08-10T09:24:06+5:302021-08-10T09:24:06+5:30

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सीआरपीएफ दल पर आतंकवादियों ने किया हमला
श्रीनगर, 10 अगस्त जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सड़क सुरक्षा दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि क्रालचेक पर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के सड़क सुरक्षा दल पर हमला किया।
‘रोड ओपनिंग पार्टी’ या सड़क सुरक्षा दल वह दस्ता है, जिसे काफिलों के गुजरने से पहले किसी मार्ग की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि हमले में कॉन्स्टेबल अजय कुमार घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।