किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सीआरपीएफ ने "धैर्य और संयम" दिखाया

By भाषा | Updated: January 29, 2021 20:59 IST2021-01-29T20:59:44+5:302021-01-29T20:59:44+5:30

CRPF showed "patience and restraint" during farmers' protests | किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सीआरपीएफ ने "धैर्य और संयम" दिखाया

किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सीआरपीएफ ने "धैर्य और संयम" दिखाया

लखनऊ, 29 जनवरी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने शुक्रवार को यहां कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों ने अपने "धैर्य और संयम" का परिचय दिया।

माहेश्वरी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘‘यह बचाव का प्रश्न नहीं है, बल्कि किसी कारण से एक ऐसी विषम स्थिति उत्पन्न हुई , तब बल ने बहुत धैर्य और संयम का परिचय दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर ऐसा नहीं हो और विपरीत स्थिति उत्पन्न हो जाए, तो हमें यह देखना पड़ता है कि क्या और विकल्प अपनाये जा सकते हैं ।’’

माहेश्वरी से एक वायरल वीडियो के बारे में पत्रकारों ने सवाल पूछा था, जिसमें 26 जनवरी को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों का समूह एक पुल से सीआरपीएफ कर्मियों को धक्का दे रहा था।

उनसे पूछा गया कि सीआरपीएफ ने खुद का बचाव क्यों नहीं किया, इस पर

उन्होंने कहा, "हम गोली नही चला सकते थे, जिसके कारण कई लोगों की जान जा सकती थी। हम स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय में काम करते हैं

और उस समय बल द्वारा धैर्य और संयम दिखाया गया। हर बार गोली चलाना कोई विकल्प नहीं है। अगर कोई आतंकवादी हमला हुआ होता, तो गोली भी चलाई गयी होती। आपने देखा होगा कि कश्मीर में या नक्सली हमलों के दौरान हम कैसे उसका जवाब देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CRPF showed "patience and restraint" during farmers' protests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे