छत्तीसगढ़ के कमरगुडा-जगरगुंडा रोड पर बारूदी सुरंग में विस्फोट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल
By अनिल शर्मा | Published: September 20, 2023 12:33 PM2023-09-20T12:33:01+5:302023-09-20T12:39:31+5:30
अधिकारियों के मुताबिक, सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन का दल गश्त पर रवाना हुआ था और जब वह सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित शिविर से लगभग एक किलोमीटर दूर था, तब बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया।
दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में बुधवार सुबह हुए विस्फोट से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना छत्तीसगढ़ के कमरगुडा-जगरगुंडा रोड पर हुई।
अधिकारियों ने कहा, जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कमारगुडा पुलिस शिविर के पास सुबह साढ़े सात बजे बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एएसआई सागर सिंह तोमर घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन का दल गश्त पर रवाना हुआ था और जब वह सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित शिविर से लगभग एक किलोमीटर दूर था, तब बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में एएसआई तोमर के पैरों में मामूली चोटें आई हैं। आईजी सुंदरराज ने कहा, तोमर को शिविर में प्राथमिक उपचार देने के बाद दंतेवाड़ा के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अरनपुर (दंतेवाड़ा)-जगरगुंडा (सुकमा) मार्ग पर घटी, जिसका निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है।
अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले 5 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस कर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे। जिला रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) सुकमा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 223वीं वाहिनी द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान मौके से एक 12 बोर डबल बैरल राइफल और 1 पिस्तौल बरामद की गई।