जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का जवान घायल
By भाषा | Updated: December 17, 2020 20:18 IST2020-12-17T20:18:30+5:302020-12-17T20:18:30+5:30

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का जवान घायल
श्रीनगर, 17 दिसंबर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा बृहस्पतिवार को ग्रेनेड से किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने बिजबहेड़ा अस्पताल के पास संयुक्त रूप से तैनात पुलिस और सीआरपीएफ के दल पर हमला किया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “आज अपराह्न लगभग सवा बारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि अनंतनाग के बिजबहेड़ा में आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।”
उन्होंने कहा कि घायल कर्मी को पास में स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।