WATCH: बरसाए गए फूल, जिंदाबाद के लगे नारे और रिहाई की भी की गई मांग, देखिए कुछ ऐसा हुआ बिहार में मनीष कश्यप का स्वागत

By रुस्तम राणा | Published: August 7, 2023 04:48 PM2023-08-07T16:48:46+5:302023-08-07T16:48:46+5:30

मनीष कश्यप को तमिलनाडु में कथित हिंसा और बिहार के श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के आरोप में मार्च में गिरफ्तार किया गया था।

Crowd welcomes YouTuber Manish Kashyap in Bihar; Court directs to keep him in Bettiah jail | WATCH: बरसाए गए फूल, जिंदाबाद के लगे नारे और रिहाई की भी की गई मांग, देखिए कुछ ऐसा हुआ बिहार में मनीष कश्यप का स्वागत

WATCH: बरसाए गए फूल, जिंदाबाद के लगे नारे और रिहाई की भी की गई मांग, देखिए कुछ ऐसा हुआ बिहार में मनीष कश्यप का स्वागत

Highlightsबेतिया स्टेशन पर मनीष कश्यप के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाये गयेकश्यप जैसे ही ट्रेन से उतरे उनके सिर पर कैप और चेहरे पर मास्क थाबिहार पहुंचने पर उन्होंने अपनी मां और छोटे भाई से मुलाकात की

YouTuber Manish Kashyap: तमिलनाडु की मदुरै जेल में बंद बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप को अदालती सुनवाई के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सप्तक्रांति ट्रेन से बिहार लाया गया। बेतिया स्टेशन पर उनके समर्थन में नारे लगाये गये और उनके समर्थकों ने फूल बरसाये। मनीष कश्यप को तमिलनाडु में कथित हिंसा और बिहार के श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के आरोप में मार्च में गिरफ्तार किया गया था।

कश्यप जैसे ही ट्रेन से उतरे उनके सिर पर कैप और चेहरे पर मास्क था। वह सफेद रंग की टी-शर्ट जिसमें 'इंडिया इंडिपेंडेंस डे' लिखा हुआ था। साथ ही टी-शर्ट में तिरंगा झंडा भी बना हुआ था। अन्य तस्वीरों में वह मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। बिहार पहुंचने पर उन्होंने अपनी मां और छोटे भाई से भी मुलाकात की। 

बता दें कि यूट्यूबर 4 महीने से ज्यादा समय से तमिलनाडु की जेल में बंद हैं। मनीष कश्यप ने 18 मार्च को बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया था। कश्यप पर तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ कथित हिंसा की भ्रामक खबर फैलाने का आरोप था। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु में भी दर्ज किया गया था, जिसके लिए तमिलनाडु पुलिस भी पटना पहुंची थी और उन्हें सुनवाई के लिए दक्षिणी राज्य ले गई थी। 

बेतिया जेल में रखने का आदेश

मामले की सुनवाई करते हुए सीजेएम ने मनीष कश्यप को बेतिया जेल में ही रखने का आदेश दिया है। फिलहाल उन्हें तमिलनाडु ले जाने से रोक दिया गया है। मनीष को आज एक अलग मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाना है।


 

Web Title: Crowd welcomes YouTuber Manish Kashyap in Bihar; Court directs to keep him in Bettiah jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे