मगरमच्छ घर के बरामदे में पहुंचा, मकान मालिक ने दरवाजा खोला और फिर क्या हुआ...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2020 21:14 IST2020-12-09T16:45:02+5:302020-12-09T21:14:22+5:30
शोर मचाने पर परिवार के दूसरे लोग भी वहां पहुंचे और इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी।

मुंह और पिछले हिस्से को बांध दिया गया और बाद में उसे नदी के पास छोड़ दिया गया। (file photo)
त्रिशूरः केरल के त्रिशूर में एक मगरमच्छ रिहायशी इलाके में एक मकान के बरामदे तक पहुंच गया। मकान में रहने वाले परिवार ने सुबह जब दरवाजा खोला तो बाहर मगरमच्छ को देख हैरान रह गए।
अतिरापल्ली जलप्रपात के पास शजन थचथ के मकान के बाहर यह मगरमच्छ पहुंच गया। शजन की पत्नी ने सुबह पांच बजे जब घर का दरवाजा खोला तो बाहर में मगरमच्छ को देखकर वह हैरान रह गयी। शोर मचाने पर परिवार के दूसरे लोग भी वहां पहुंचे और इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी।
इस बीच वहां अगल-बगल के लोग भी पहुंच गए और मगरमच्छ को भगाने का प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ घर में सोफा के नीचे छुप गया। शजन ने कहा कि सुबह अजीब किस्म की आवाजें आ रही थीं तो उन्हें लगा कि शायद बाहर कुत्ता होगा लेकिन यह नहीं सोचा था कि वहां मगरमच्छ हो सकता है।
वन विभाग की सात सदस्यीय टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को बाहर निकाला और उसे पास की चलाकुड्डी नदी में छोड़ दिया। चारपा वन रेंज के वन अधिकारी टी ए अजिकुमार ने बताया कि मगरमच्छ को काबू में करने के लिए उसके मुंह और पिछले हिस्से को बांध दिया गया और बाद में उसे नदी के पास छोड़ दिया गया।