केरल में मकान के बरामदे में पहुंचा मगरमच्छ, वन विभाग ने नदी में पहुंचाया

By भाषा | Published: December 9, 2020 04:32 PM2020-12-09T16:32:37+5:302020-12-09T16:32:37+5:30

Crocodile reached the verandah of the house in Kerala, forest department carried it into the river | केरल में मकान के बरामदे में पहुंचा मगरमच्छ, वन विभाग ने नदी में पहुंचाया

केरल में मकान के बरामदे में पहुंचा मगरमच्छ, वन विभाग ने नदी में पहुंचाया

त्रिशूर (केरल), नौ दिसंबर केरल के त्रिशूर में एक मगरमच्छ रिहायशी इलाके में एक मकान के बरामदे तक पहुंच गया। मकान में रहने वाले परिवार ने सुबह जब दरवाजा खोला तो बाहर मगरमच्छ को देख हैरान रह गए।

अतिरापल्ली जलप्रपात के पास शजन थचथ के मकान के बाहर यह मगरमच्छ पहुंच गया। शजन की पत्नी ने सुबह पांच बजे जब घर का दरवाजा खोला तो बाहर में मगरमच्छ को देखकर वह हैरान रह गयी। शोर मचाने पर परिवार के दूसरे लोग भी वहां पहुंचे और इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी।

इस बीच वहां अगल-बगल के लोग भी पहुंच गए और मगरमच्छ को भगाने का प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ घर में सोफा के नीचे छुप गया। शजन ने कहा कि सुबह अजीब किस्म की आवाजें आ रही थीं तो उन्हें लगा कि शायद बाहर कुत्ता होगा लेकिन यह नहीं सोचा था कि वहां मगरमच्छ हो सकता है।

वन विभाग की सात सदस्यीय टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को बाहर निकाला और उसे पास की चलाकुड्डी नदी में छोड़ दिया।

चारपा वन रेंज के वन अधिकारी टी ए अजिकुमार ने बताया कि मगरमच्छ को काबू में करने के लिए उसके मुंह और पिछले हिस्से को बांध दिया गया और बाद में उसे नदी के पास छोड़ दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crocodile reached the verandah of the house in Kerala, forest department carried it into the river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे