अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारी, हालत गंभीर

By भाषा | Updated: March 3, 2021 15:18 IST2021-03-03T15:18:02+5:302021-03-03T15:18:02+5:30

Criminals shot shopkeeper, condition critical | अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारी, हालत गंभीर

अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारी, हालत गंभीर

बांदा (उत्तर प्रदेश), तीन मार्च बांदा शहर में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। दुकानदार की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयश्याम शुक्ला ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब पौने दस बजे डीएवी कॉलेज के नजदीक मनोहरीगंज में मर्दननाका मुहल्ले के रहने वाले दुकानदार सलमान (22) को बाइक सवार कुछ अपराधियों ने गोली मार दी है।

उन्होंने बताया कि दुकानदार की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है।

एसएचओ ने बताया कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, हालांकि घायल ने अपराधियों के नाम बताएं हैं जिनसे पूछताछ की जाएगी। मामले की जांच की जा रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Criminals shot shopkeeper, condition critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे