असम में पुलिस मुठभेड़ में ‘अपराधी’ घायल
By भाषा | Updated: September 4, 2021 22:59 IST2021-09-04T22:59:02+5:302021-09-04T22:59:02+5:30

असम में पुलिस मुठभेड़ में ‘अपराधी’ घायल
असम के लखीमपुर जिले में हिरासत से भागने का प्रयास कर रहा एक व्यक्ति पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। व्यक्ति मादक पदार्थ तस्करी और डकैती सहित 60 से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपी है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना शुक्रवार रात लखीमपुर बाईपास पर हुई जब एक पुलिसकर्मी से राइफल छीनने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मियों की एक टीम ने आरोपी पर गोलियां चला दीं। लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बेदांता माधब राजखोवा ने बताया कि उस व्यक्ति को नाओबोइचा के एक एटीएम से कथित तौर पर करीब 30 लाख रुपये की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एसपी ने कहा, ‘‘अपराधी ने एक पुलिसकर्मी की एके-47 राइफल छीनकर हिरासत से भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उस पर गोलियां चला दीं और उसके घुटनों पर गोली लग गई।'' व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। असम में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद से मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।