दिल्ली के रोहिणी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी पकड़ा गया

By भाषा | Published: July 14, 2021 12:00 PM2021-07-14T12:00:49+5:302021-07-14T12:00:49+5:30

Criminal caught in encounter with police in Delhi's Rohini | दिल्ली के रोहिणी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी पकड़ा गया

दिल्ली के रोहिणी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी पकड़ा गया

नयी दिल्ली, 14 जुलाई लूटपाट और झपटमारी के 50 से अधिक मामलों में कथित तौर पर शामिल 27 साल के एक युवक को रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को मुठभेड़ उस समय हुई जब सुमित उर्फ बग्गा ने पुलिस कर्मियों पर गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की।

पुलिस ने कहा कि सड़कों पर पिछले दिनों बढ़ते अपराध और खासतौर पर छीनाझपटी की घटनाओं के बाद इलाके में सक्रिय अपराधियों को पकड़ने के लिए एक दल को तैनात किया गया था।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि पुलिस दल को सूचना मिली थी कि एक अपराधी देसी पिस्तौल लेकर चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने आ सकता है। जिसके बाद रोहिणी सेक्टर 20 में सेंट्रल पार्क के पास जाल बिछाया गया और आरोपी को पकड़ लिया गया।

पुलिस दल ने आरोपी से देसी पिस्तौल, चोरी की एक मोटरसाइकिल और सोने की एक जंजीर बरामद की है। सोने की चेन सोमवार को बुद्ध विहार इलाके से एक शख्स से छीनी गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Criminal caught in encounter with police in Delhi's Rohini

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे