कांग्रेस को बदनाम करने के लिए किरीट सौमेया के खिलाफ आपराधिक व दीवानी वाद दायर

By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:30 IST2021-11-08T21:30:09+5:302021-11-08T21:30:09+5:30

Criminal and civil suit filed against Kirit Soumeya for defaming Congress | कांग्रेस को बदनाम करने के लिए किरीट सौमेया के खिलाफ आपराधिक व दीवानी वाद दायर

कांग्रेस को बदनाम करने के लिए किरीट सौमेया के खिलाफ आपराधिक व दीवानी वाद दायर

नागपुर, आठ नवंबर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाकर उसे कथित रूप से बदनाम करने के लिए यहां एक अदालत में भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। यह जानकारी पार्टी के एक प्रवक्ता ने दी है।

महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएफएमसी) की अदालत में शिकायत दर्ज कराई है।

लोंधे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया, “ सोमैया ने तीन नवंबर को एक टेलीविजन चैनल पर एक परिचर्चा के दौरान आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा ली गई 100 करोड़ रुपये की रंगदारी में से 40 फीसदी राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) को, 40 फीसदी शिवसेना और बाकी 20 फीसदी कांग्रेस पार्टी को मिली।”

उन्होंने कहा, “मैं भी परिचर्चा का हिस्सा था और मैंने सोमैया से तुरंत कहा कि या तो वह सबूत पेश करें या अपने आरोप वापस लें। हालांकि, सोमैया फोन से परिचर्चा में जुड़े थे और उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया और परिचर्चा से चले गए थे। ”

उन्होंने कहा कि सोमैया की टिप्पणी का उद्देश्य कांग्रेस और सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी को बदनाम करना है, जिनमें कांग्रेस भी एक घटक है।

लोंधे ने कहा कि उन्होंने सोमैया के खिलाफ आपराधिक मानहानि से संबंधित धाराओं और भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 505 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

लोंधे ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने एक अन्य दीवानी मुकदमा दायर कर आग्रह किया है कि कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने से सोमैया को स्थायी रूप से रोकने का आदेश दिया जाए और उन्होंने एक रुपये का प्रतीकात्मक मुआवजा मांगा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Criminal and civil suit filed against Kirit Soumeya for defaming Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे