Crime: भोपाल में 26 लाख का नशीला कफ सीरप जब्तः गोडाउन में छापा मारकर 127 पेटी बरामद की, मैहर में 12 लाख के माल के साथ दो गिरफ्तार

By आकाश सेन | Published: February 2, 2024 07:19 PM2024-02-02T19:19:47+5:302024-02-02T19:24:26+5:30

भोपाल: क्राइम ब्रांच ने एक दवा सप्लायर्स को प्रतिबंधित कोडिन युक्त कप सीरप की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपित ग्वालियर से कफ सिरप को मंगाता था और उसके बाद प्रदेश के रीवा, सतना, मैहर, नीमच और मंदसौर जैसे शहरों में मांग पर भेजा करता था। वह इस कफ सिरप की तस्करी करीब एक साल से कर रहा था। उसके पास से 127 कफ सिरप की पेटियां बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 26 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट और मप्र ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Crime: Intoxicating cough syrup worth Rs 26 lakh seized in Bhopal: 127 boxes recovered in raid in godown, two arrested with goods worth Rs 12 lakh in Maihar | Crime: भोपाल में 26 लाख का नशीला कफ सीरप जब्तः गोडाउन में छापा मारकर 127 पेटी बरामद की, मैहर में 12 लाख के माल के साथ दो गिरफ्तार

Crime: भोपाल में 26 लाख का नशीला कफ सीरप जब्तः गोडाउन में छापा मारकर 127 पेटी बरामद की, मैहर में 12 लाख के माल के साथ दो गिरफ्तार

Highlights गिरफ्त में दवा का ‘दानव’ !दवाओं की आड़ में फैलाया 'नशे का कारोबार'127 पेटी कोडिन युक्त कफ सीरप की जब्त।15 कार्टून नशीला सीरप मैहर से भी जब्त।

भोपाल: क्राइम ब्रांच ने 26 लाख की कोडिन युक्त कफ सीरप को बड़ी मात्रा में जब्त की है। शाहजहांनाबाद इलाके में स्थित एक गोडाउन में छापा मारकर नशीले कफ सीरप की 127 पेटी जब्त की गई हैं। जिसकी कीमत 25,90,800 रुपए बताई जा रही है। पूरी कार्रवाई को मैहर पुलिस की सूचना पर अंजाम दिया गया है।

मैहर में भी 12,09,250 रुपए का कफ सीरप बरामद किया गया है। दावा किया जा रहा है कि मुख्य आरोपी अंकित बंग प्रदेश भर में इस नशीले पदार्थ की सप्लाई करता था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। भोपाल और मैहर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी से क्या मिला

भोपाल में मिला 127 कार्टून कीमत 25,90,800

मैहर में मिला 15 कार्टून कीमत- 12,09,250 
एक ब्रेजा कार नगदी 3,250/- रुपए

आरोपी: अंकित महेश्वरी उर्फ अंकित बंग (भोपाल)

आरोपी : मनीष साकेत

उर्फ नंदू संतोष शुक्ला, संपत कुमार मिश्रा, संतोष कुशवाहा (मैहर) तथा
26 लाख रुपए का माल जब्त

डीसीपी श्रृतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपी अंकित बंग निवासी पानी की टंकी के पास शाहजहांनाबाद 12वीं तक पढ़ा है। यहीं उसने एक किराए का कमरा लेकर गोडाउन बना रखा है। जिसमें बड़ी संख्या में कोडीन युक्त कफ सीरप का स्टॉक किया गया था। पुलिस ने आरोपी के गोडाउन पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में कफ सीरप जब्त किया है। जब्त 127 पेटी कफ सीरप की कीमत 25 लाख 90 हजार आठ सौ रुपए से अधिक की बताई जा रही है।

15 कार्टून नशीला सीरप मैहर से भी जब्त

मैहर से मनीष साकेत उर्फ नंदू पुत्र संतोष शुक्ला, संपत कुमार मिश्रा और संतोष कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मैहर में कार से तस्करी के लिए नशीला कफ सीरप ले जा रहे थे। इनके पास से 15 कार्टून बरामद किए हैं। इनकी कीमत 12 लाख 9 हजार 25 रुपए है। पूरी कार्रवाई को मैहर पुलिस के अधीक्षक राजीव पाठक की सूचना पर अंजाम दिया गया था। उन्होंने भोपाल पुलिस को बताया था कि भोपाल से बड़ी संख्या में कफ सीरप को लाकर मैहर सहित आस पास के जिलों में खपाने का काम किया जा रहा है। मैहर से गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 15 कार्टून कफ सीरप जब्त किया गया है। वह अंकित के लिए यह काम करते थे। उसी से माल लेकर वहां सप्लाई किया करते थे।
 

Web Title: Crime: Intoxicating cough syrup worth Rs 26 lakh seized in Bhopal: 127 boxes recovered in raid in godown, two arrested with goods worth Rs 12 lakh in Maihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे