दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मुख्यमंत्री के विशेषा अधिकारी को चौथा नोटिस भेजा

By भाषा | Updated: December 1, 2021 16:47 IST2021-12-01T16:47:02+5:302021-12-01T16:47:02+5:30

Crime Branch of Delhi Police sent fourth notice to Special Officer to Chief Minister | दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मुख्यमंत्री के विशेषा अधिकारी को चौथा नोटिस भेजा

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मुख्यमंत्री के विशेषा अधिकारी को चौथा नोटिस भेजा

जयपुर, एक दिसंबर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की शिकायत पर दिल्ली में दर्ज एक फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष अधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा को सोमवार को पूछताछ के लिये पेश होने के लिये चौथा नोटिस भेजा है।

अपराध शाखा ने तीसरे नोटिस की तरह अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 41.1 (ए) के तहत चौथा नोटिस भेजा है जिसमें दोहराया गया है कि नोटिस की शर्तो में शामिल होने/ अनुपालन करने में विफल होने पर उन्हें धारा 41 ए (3) और (4) के तहत गिरफ्तार किया जा सकता हैं।

इससे पूर्व के दो नोटिस सीआरपीसी की धारा 160 (पुलिस अधिकारी की शक्ति के अनुसार गवाहों की उपस्थिति की आवश्यकता के लिये) के तहत भेजे गये थे।

शर्मा ने गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर शर्मा ने पिछले महीने तीसरा नोटिस मिलने के बाद उच्च न्यायालय में प्राथमिकी को रद्द करने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था, जिस पर उच्च न्यायालय ने शर्मा के खिलाफ 13 जनवरी तक कठोर कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। 12 नवंबर को सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से यह आश्वासन दिया गया था कि शर्मा के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी।

शर्मा ने अंतिम तीन तारीखों में निजी कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए।

जांच अधिकारी ने नोटिस में कहा कि यह संदेह है कि शर्मा ने संज्ञेय अपराध किया है और उन्हें छह दिसम्बर को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के जांच अधिकारी सामने पेश होने के लिये निर्देशित किया जाता है।

जांच अधिकारी ने नोटिस में कुछ शर्तें भी हैं । इनमें भविष्य में कोई अपराध नहीं करने, सबूतो के साथ छेडछाड नहीं करने, मामलें के तथ्यों से परिचित किसी व्यक्ति को कोई धमकी, प्रलोभन या वादा आदि नहीं करने संबंधी शर्ते शामिल है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मामलें में पूछताछ के लिये शर्मा को 24 जुलाई को पेश होने के लिये पहला, 22 अक्टूबर को दूसरा और 12 नवंबर को पेश होने के लिये तीसरा नोटिस भेजा था लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुए।

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच कथित रूप से फोन पर हुयी बातचीत के ऑडियो क्लिप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनको समर्थन दे रहे पार्टी के 18 विधायकों द्वारा बगावत करने दौरान सामने आई थी।

मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग के आरोपों को खारिज कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crime Branch of Delhi Police sent fourth notice to Special Officer to Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे