क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा BJP में हुईं शामिल, गुजरात में जॉइन की पार्टी

By स्वाति सिंह | Updated: March 4, 2019 08:08 IST2019-03-04T04:35:06+5:302019-03-04T08:08:41+5:30

पिछले वर्ष रीवाबा करणी सेना की महिला विंग की अध्यक्ष के रूप में शामिल हुई थीं। उस समय उन्होंने राजनीति से जुड़ने को लेकर कहा था कि इसपर कोई फैसला नहीं लिया है।'

Cricketer Ravindra Jadeja's wife Rivaba joins BJP, Joins party in Gujarat | क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा BJP में हुईं शामिल, गुजरात में जॉइन की पार्टी

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा BJP में हुईं शामिल, गुजरात में जॉइन की पार्टी

भारतीय क्रिकेट टीम के रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा रविवार को बीजेपी में शामिल हुईं। गुजरात के कृषि मंत्री आर सी फलदू और सांसद पूनम माडम की ने उनका पार्टी में स्वागत किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव लेकर पूछे गए एक सवाल पर रीवाबा ने बताया कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और यहां के सभी फैसले पार्टी के हाईकमान ही लेंगे। उन्होंने कहा 'अगर बीजेपी उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपती है तो वह उसे निभाने के लिए तैयार हैं।'

पिछले वर्ष रीवाबा करणी सेना की महिला विंग की अध्यक्ष के रूप में शामिल हुई थीं। उस समय उन्होंने राजनीति से जुड़ने को लेकर कहा था कि इसपर कोई फैसला नहीं लिया है।'


मई 2018 में रीवाबा जडेजा चर्चा में आईं थीं, जब एक पुलिस कॉन्सटेबल ने जामनगर में उन्हें चांटा मारा था। जिसमें बताया गया था कि उनकी कार ने उस कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मार दी थी। 

बता दें कि दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। साल 2016 में रीवाबा की रवींद्र जडेजा की शादी हुई थी। दोनों की एक बच्ची भी है। वे मूलरूप से जूनागढ़ के केशोद की रहने वाली हैं। 

Web Title: Cricketer Ravindra Jadeja's wife Rivaba joins BJP, Joins party in Gujarat