भाकपा (माओवादी) नेता हरिभूषण की दिल का दौरा पड़ने से मौत

By भाषा | Updated: June 23, 2021 16:37 IST2021-06-23T16:37:13+5:302021-06-23T16:37:13+5:30

CPI(Maoist) leader Haribhushan dies of heart attack | भाकपा (माओवादी) नेता हरिभूषण की दिल का दौरा पड़ने से मौत

भाकपा (माओवादी) नेता हरिभूषण की दिल का दौरा पड़ने से मौत

हैदराबाद, 23 जून प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के तेलंगाना प्रदेश समिति के सचिव हरिभूषण की कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भद्राद्री-कोठगुडम में पुलिस ने बताया कि हरिभूषण (50) की कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में दावा किया कि उसकी मौत प्रतिबंधित संगठन की तेलंगाना में गतिविधियों के लिए बड़ा झटका है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ माओवादी नेताओं के अलावा उसके निचले क्रम के सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के संकेत मिलने के बावजूद उसकी केंद्रीय समिति ने बयान जारी किए कि कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है।

पुलिस ने कहा कि शीर्ष भाकपा (माओवादी) नेताओं को हरिभूषण और नंदू तथा सोबराई समेत अन्य नेताओं की मौत की जिम्मेदारी लेनी होगी क्योंकि उनकी मौत उचित इलाज न मिलने के कारण हुई।

उसने कहा कि माओवादी नेतृत्व साथ छोड़ने के इच्छुक अपने किसी भी कैडर को संगठन न छोड़ने देकर मानवाधिकार का उल्लंघन कर रहा है ।

पुलिस ने कोविड-19 की चपेट में आए माओवादी नेताओं से आत्मसमर्पण करने और उचित इलाज कराने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि वह उन्हें सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी फायदे दिलाने की जिम्मेदारी लेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI(Maoist) leader Haribhushan dies of heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे