स्टेन स्वामी की मौत के ‘जिम्मेदार’ लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए माकपा का तमिलनाडु में प्रदर्शन

By भाषा | Published: July 5, 2021 08:34 PM2021-07-05T20:34:42+5:302021-07-05T20:34:42+5:30

CPI(M) protests in Tamil Nadu to take action against those 'responsible' for Stan Swamy's death | स्टेन स्वामी की मौत के ‘जिम्मेदार’ लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए माकपा का तमिलनाडु में प्रदर्शन

स्टेन स्वामी की मौत के ‘जिम्मेदार’ लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए माकपा का तमिलनाडु में प्रदर्शन

चेन्नई, पांच जुलाई पादरी स्टेन स्वामी की मौत के ‘जिम्मेदार’ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए माकपा की तमिलनाडु राज्य समिति ने सोमवार को घोषणा की कि आठ जुलाई को ‘अन्याय’ के खिलाफ वह राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी।

मार्क्सवादी पार्टी ने कहा कि ‘‘फर्जी मामले दर्ज कराने और उनसे अमानवीय व्यवहार करने जैसे कृत्यों के माध्यम से स्वामी की मौत के जिम्मेदार लोगों’’ के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई होनी चाहिए।

माकपा ने स्वामी की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि मानवाधिकार कार्यकर्ता तमिलनाडु में तिरूचिरापल्ली के रहने वाले थे जिन्होंने झारखंड में आदिवासियों के अधिकारों के लिए कार्य किए।

माकपा के राज्य सचिव के. बालाकृष्णन ने बयान जारी कर कहा कि भीमा कोरेगांव एवं ‘राजनीतिक निहितार्थ’ वाले अन्य मामलों में गिरफ्तार लोगों और ‘कठोर’ कानून के तहत जेल में बंद लोगों को रिहा किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI(M) protests in Tamil Nadu to take action against those 'responsible' for Stan Swamy's death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे