पश्चिम बंगाल: वाम मोर्चा ने 38 सीटों पर जारी किए उम्मीदवारों की लिस्ट, कांग्रेस से गठबंधन के रास्ते खुले रखे

By भाषा | Published: March 19, 2019 07:56 PM2019-03-19T19:56:06+5:302019-03-19T19:56:06+5:30

माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में 38 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की और कहा कि बाकी निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के पहले राज्य में गठबंधन पर कांग्रेस के जवाब का इंतजार है।

CPIM Left parties announced candidates for 38 constituencies out of 42 in West Bengal. | पश्चिम बंगाल: वाम मोर्चा ने 38 सीटों पर जारी किए उम्मीदवारों की लिस्ट, कांग्रेस से गठबंधन के रास्ते खुले रखे

पश्चिम बंगाल: वाम मोर्चा ने 38 सीटों पर जारी किए उम्मीदवारों की लिस्ट, कांग्रेस से गठबंधन के रास्ते खुले रखे

पश्चिम बंगाल में वामपंथी पार्टियों ने 38 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन उन सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारे हैं जिस पर कांग्रेस को 2014 में जीत मिली थी। बंगाल में वाम दलों और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात सामने आ रही थी।

माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में 38 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की और कहा कि बाकी निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के पहले राज्य में गठबंधन पर कांग्रेस के जवाब का इंतजार है। 

वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि वह कांग्रेस के जवाब के लिए बुधवार शाम तक इंतजार करेंगे ।

बोस ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने 38 उम्मीदवारों की एक सूची घोषित की है। हमने शेष उन चार सीटों के लिए नामों का ऐलान नहीं किया है, जहां पर कांग्रेस पिछली बार (2014) जीती थी। हम कांग्रेस के जवाब के लिए बुधवार शाम तक इंतजार करेंगे। 

अगर जवाब नहीं आया तो हम बाकी चार सीटों के बारे में निर्णय करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है सद्बुद्धि आएगी। राज्य में भाजपा विरोधी और तृणमूल कांग्रेस विरोधी अधिकतम वोटों को एकजुट करने की जरूरत का कांग्रेस को अहसास होगा।

एक दिन पहले कांग्रेस ने 11 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी जिसमें ऐसी दो सीटें भी थीं जिसपर माकपा ने 2014 में जीत हासिल की थी।

Web Title: CPIM Left parties announced candidates for 38 constituencies out of 42 in West Bengal.