राजनयिक चैनल के जरिए सोना तस्करी की जांच में माकपा ने किया हस्तक्षेप: कांग्रेस, भाजपा

By भाषा | Updated: August 1, 2021 00:39 IST2021-08-01T00:39:01+5:302021-08-01T00:39:01+5:30

CPI(M) intervened in gold smuggling probe through diplomatic channels: Congress, BJP | राजनयिक चैनल के जरिए सोना तस्करी की जांच में माकपा ने किया हस्तक्षेप: कांग्रेस, भाजपा

राजनयिक चैनल के जरिए सोना तस्करी की जांच में माकपा ने किया हस्तक्षेप: कांग्रेस, भाजपा

कोच्चि, 31 जुलाई कांग्रेस और भाजपा ने सोना तस्करी जांच मामले में एक शीर्ष सीमा शुल्क अधिकारी द्वारा मीडिया में दिए गए बयान को लेकर सत्तारूढ़ माकपा पर निशाना साधा है। अधिकारी ने कहा है कि राजनयिक चैनल के जरिए सोना तस्करी मामले की जांच को प्रभावित करने की कोशिशें हुईं थीं। राज्य की विपक्षी पार्टियों ने इसे ‘गंभीर मुद्दा’ करार दिया।

इससे पहले दिन में सीमा शुल्क (रोकथाम) आयुक्त सुमित कुमार ने दावा किया था कि एजेंसी की जांच को प्रभावित करने की कोशिशें विफल रही। उन्होंने इस मामले की जांच में विभाग का नेतृत्व किया था।

उन्होंने अपनी विदाई के मौके पर कोच्चि में मीडिया के साथ बातचीत में किसी भी नेता या पार्टी का नाम नहीं लिया। उनका तबादला भिवंडी हुआ है।

बाद में पीटीआई-भाषा से बातचीत में कुमार ने स्पष्ट किया, ‘‘ जहां तक भारत सरकार की बात है तो उसने कभी हस्तक्षेप नहीं किया।’’ कुमार ने बिना विस्तृत जानकारी दिए हुए कहा, ‘‘ किसी की कुछ मुद्दों में खास दिलचस्पी थी।’’

कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि इससे गंभीर सवाल पैदा होते हैं कि क्या माकपा सरकार ने सोना तस्करी मामले की जांच में हस्तक्षेप किया और अगर ऐसा है तो किस तरह और कितना हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि इससे गंभीर सवाल पैदा होते हैं।

भाजपा सांसद और विदेश मामलों एवं संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि हस्तक्षेप के बारे में कुमार की टिप्पणी सत्तारूढ़ पार्टी के बारे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच में हस्तक्षेप करने वाले माकपा के करीबी या संपर्क के लोग हैं और ‘यह बात सबको पता’ है।

पिछले साल पांच जुलाई को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एक राजनयिक बैग से 15 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था। कई केंद्रीय जाँच एजेंसियाँ इस मामले की जांच कर ही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI(M) intervened in gold smuggling probe through diplomatic channels: Congress, BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे