माकपा ने केंद्र सरकार पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: April 22, 2021 22:01 IST2021-04-22T22:01:38+5:302021-04-22T22:01:38+5:30

CPI-M accuses central government of gross negligence | माकपा ने केंद्र सरकार पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया

माकपा ने केंद्र सरकार पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली , 22 अप्रैल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने में घोर लापरवाही बरती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह की ‘ संवेदनहीन राजनीति ’ के चलते हजारों लोगों की जान खतरे में आ गई।

पार्टी के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेली’ में हरिद्वार में कुम्भ के आयोजन को लेकर सरकार की आलोचना की गई है।

वामपंथी दल ने आरोप लगाया, ‘‘नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी इस दूसरी लहर में पैदा हुई स्थिति के लिए जिम्मेदार है। 17 अप्रैल को जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,34,000 मामले आए तो प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रैली की।’’

माकपा ने दावा किया, ‘‘इस संवेदनहीन राजनीति के कारण हजारों लोगों का जीवन खतरे में आया।’’

उसने केंद्र सरकार पर घोर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI-M accuses central government of gross negligence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे