माकपा ने सरकार पर कोरोना से निपटने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: April 8, 2021 22:11 IST2021-04-08T22:11:01+5:302021-04-08T22:11:01+5:30

माकपा ने सरकार पर कोरोना से निपटने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया
नयी दिल्ली, आठ अप्रैल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बृहस्पतिवार को सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस से निपटने में लापरवाही बरत रही है।
पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘पीपुल्स डेली’ के संपादकीय में यह भी कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर आई है जिससे देश भयावह स्थिति का सामना कर रहा है।
वामपंथी दल ने कहा, ‘‘मृत्यु दर भी बढ़ रही है। यह कहना कम होगा कि सरकार कोरोना वायरा संक्रमण की इस लहर को लेकर तैयार नहीं थी। असल में सरकार बहुत ही खराब ढंग से व्यवहार कर रही है।’’
माकपा ने यह आरोप भी लगाया कि इस संकट से निपटने में सरकार लापरवाही दिखा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।