भाकपा ने पी विजयन नीत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 18, 2021 15:24 IST2021-05-18T15:24:55+5:302021-05-18T15:24:55+5:30

CPI announces candidates to join P Vijayan-led cabinet | भाकपा ने पी विजयन नीत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की घोषणा की

भाकपा ने पी विजयन नीत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की घोषणा की

तिरुवनंतपुरम, 18 मई केरल में माकपा नीत एलडीएफ के अहम घटक भाकपा ने पी विजयन नीत नव गठित सरकार में शामिल होने वाले अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

भाकपा के राज्य सचिव कनम राजेंद्रन ने बताया कि पार्टी ने अपने नव निर्वाचित विधायकों के. राजन, पी प्रसाद, जे चिंचू रानी और जी आर अनिल को नई सरकार में शामिल करने का निर्णय लिया है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और अडूर के विधायक चित्तायम गोपाकुमार विधानसभा के उपाध्यक्ष होंगे।

उन्होंने बताया कि यह निर्णय पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में यहां मंगलवार को लिया गया। वहीं बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान सरकार में मंत्री रहे ई चंद्रशेखरन को पार्टी के विधायक दल का नेता नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया।

केरल में 20 मई को नव गठित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। यह कार्यक्रम यहां सेंट्रल स्टेडियम में कोविड-19 संबंधी नियमों के पालन के साथ आयोजित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI announces candidates to join P Vijayan-led cabinet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे