बाघिन और तीन शावकों की मौत मामले में चरवाहा गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 2, 2021 19:34 IST2021-01-02T19:34:18+5:302021-01-02T19:34:18+5:30

Cowboy arrested in case of death of tigress and three cubs | बाघिन और तीन शावकों की मौत मामले में चरवाहा गिरफ्तार

बाघिन और तीन शावकों की मौत मामले में चरवाहा गिरफ्तार

नागपुर, दो जनवरी महाराष्ट्र स्थित उमरेड-पावनी-करहंडला अभयारण्य में एक बाघिन और तीन शावकों की मौत के मामले में शनिवार को एक मवेशी चराने वाले को गिरफ्तार किया गया। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बाघिन और उसके दो शावकों के शव शुक्रवार को उमरेड रेंज में करहंडला बीट के कंपार्टमेंट संख्या 1415 में मिले और शनिवार सुबह तीसरे शावक का शव मिला, पास में ही एक गाय का आधा खाया हुआ शव पड़ा था।

पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक रविकिरण गोवेकर ने कहा, परिस्थितिजन्य सबूतों के साथ-साथ स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर नवेगांव (साधु) गांव निवासी दिवाकर दत्तुजी नागेकर को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा, "आरोपी एक अवैध चरवाहा है और उसने बदला लेने के लिए कीटनाशक देने की बात कबूल की है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।”

उन्होंने कहा कि उसने जिस कीटनाशक का इस्तेमाल किया, उसे जब्त कर लिया गया है ।

उन्होंने कहा, "बाघिन करीब 4-5 साल की थी जबकि शावक करीब पांच महीने के थे। शवों से नमूने डीएनए और विषविज्ञान संबंधी परीक्षणों के लिए एकत्र किए गए हैं।”

गोवेकर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cowboy arrested in case of death of tigress and three cubs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे