New Delhi Corona: दिल्ली में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसे दिल्ली सरकार ने सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क का लगाना जरूरी कर दिया है। ऐसे में जो लोग इस नियम को नहीं मानेगे और बिना मास्क नजर आएंगे, उन्हें 500 रुपए का जुर्माना के तौर देना होगा।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2146 केस सामने आए है। ऐसे में करीब आठ लोगों की जान भी गई है। कोरोना के कारण इस महीने में अभी तक 40 लोग की जान चली गई है।
दिल्ली में फिर से बढ़ने लगा है कोरोना
दिल्ली में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद सरकार ने फिर से पाबंदियां लगा दी है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 2495 कोरोना के नए केस सामने आए है। ऐसे में पॉजिटिविटी रेट 15.41% था और कोविड के कारण छह लोगों की जान गई थी।
दिल्ली में कोरोना के साथ मंकीपॉक्स वायरस के भी केस सामने आ रहे है। ऐसे में सरकार इसे काबू करने के लिए बीच-बीच में पाबंदियां लगाती रहती है।
भारत में कोरोना के ताजा हालात
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,299 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,06,996 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,25,076 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,879 हो गई।
इन 53 मामलों में वे चार लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से हुई मौत की सूची में डाले हैं। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,25,076 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.28 प्रतिशत है।
भाषा इन्पुट के साथ