कोरोना पर केरल सरकार का बड़ा फैसला, एक साल तक सभी मंत्री, विधायकों सहित विभिन्न बोर्डों के सदस्यों की सैलरी में 30% की कटौती
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 23, 2020 08:01 IST2020-04-23T08:01:01+5:302020-04-23T08:01:01+5:30
केरल में कोरोना वायरस के 427 मरीज हैं। दिसमें से 323 मरीज ठीक हो चुके हैं। केरल में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है।

Pinarayi Vijayan (File Photo)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने बड़ा फैसला लिया है। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने घोषणा की कि राज्य में सभी चुने हुए प्रतिनिधि- मंत्री, विधायक, सरकार के तहत विभिन्न बोर्डों के सदस्य और स्थानीय स्व-सरकारी निकायों के सदस्य 1 महीने के लिए अपने मासिक वेतन और मानदेय में 30% की कटौती करेंगे। ये एक साल तक लागू रहेगा। ये जनाकारी केरल के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने दी है। देश में कोरोना को लेकर 3 मई तक लॉकडाउन है।
Kerala CM announced that all elected representatives in the state -Ministers, MLAs, members of different Boards under Govt & members of Local Self Govt bodies would take a 30% cut in their monthly salary & honorarium for 1 yr: Information & Public Relations Dept, Kerala #COVID19pic.twitter.com/fjLp7P3yOn
— ANI (@ANI) April 23, 2020
केरल में इसके अलावा अगले 5 महीने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों की 6 दिन की सैलरी का पैसा काटा गया है, ये सभी मुख्यमंत्री राहत कोष में जाएगा। इसमें जिस कर्मचारियों की सैलरी 20 हजार रुपये प्रति महीने से कम, उनकी सैलरी नहीं काटी गई है।
केरल से पहले आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्य इस तरह के फैसले ले चुका है।