Coronavirus: 24 घंटे में 1490 नए मामले आए सामने और हुई 56 की मौत, अब तक हो चुके हैं 24942 लोग संक्रमित

By सुमित राय | Updated: April 25, 2020 18:23 IST2020-04-25T18:11:06+5:302020-04-25T18:23:18+5:30

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1490 मामले सामने आए है, जबकि 56 लोगों की मौत हुई है।

COVID19: 1490 new cases and 56 deaths recorded in the last 24 hours | Coronavirus: 24 घंटे में 1490 नए मामले आए सामने और हुई 56 की मौत, अब तक हो चुके हैं 24942 लोग संक्रमित

देश में 24 घंटे में 1490 नए मामले सामने आए हैं और 56 की मौत हुई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में कोरोनो वायरस के कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 24942 हो गई है।कोरोना वायरस के कारण 779 लोगों की मौत हो चुकी है और 5209 लोग ठीक हुए हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में 1490 मामले सामने आए हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 24,942 हो गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया, "भारत में कोरोनो वायरस के कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 24942 हो गई है, जबकि 779 लोगों की मौत हो चुकी है और 5209 लोग ठीक हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और देश में कोरोना के 18,953 एक्टिव केस मौजूद है।"

महाराष्ट्र में आए हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं और राज्य में मुंबई व पुणे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 6817 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 301 लोगों की जान जा चुकी है और 957 लोग ठीक भी हुए हैं।

गुजरात-राजस्थान-दिल्ली में 2 हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गुजरात से सामने आए हैं, जहां अब तक 2815 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 127 लोगों की जान जा चुकी है और 265 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद दिल्ली में 2514 और राजस्थान में 2034 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 53 लोगों की मौत हुई है और 857 ठीक हुए हैं, जबकि राजस्थान में 27 की मौत हुई है और 230 लोग ठीक हुए हैं।

Web Title: COVID19: 1490 new cases and 56 deaths recorded in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे