कोविड वैरिएंट XBB.1.16 में और बदलाव, भारत में अब तक दर्ज किए गए 113 मामले

By मनाली रस्तोगी | Published: April 8, 2023 10:02 AM2023-04-08T10:02:47+5:302023-04-08T10:03:58+5:30

कोरोना वायरस वैरिएंट XBB.1.16 आगे म्यूटेट कर रहा है और इसके सबटाइप XBB.1.16.1 के 113 मामले भारत में दर्ज किए गए हैं।

Covid variant XBB.1.16 mutating further 113 cases so far recorded in India | कोविड वैरिएंट XBB.1.16 में और बदलाव, भारत में अब तक दर्ज किए गए 113 मामले

(फाइल फोटो)

Highlightsपिछले 15 महीनों में भारत में ओमीक्रॉन के चार सौ नए सब-वेरिएंट की पहचान की गई है।इनमें से 90 फीसदी सभी वैरिएंट XBB हैं।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय पोर्टल ने अभी तक XXB.1.16.1 को सूचीबद्ध नहीं किया है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट XBB.1.16 उत्परिवर्तन हो रहा है। वहीं, इसका सबटाइप XBB.1.16.1 भारत में पाया गया है। अब तक इस उपप्रकार के 113 मामले देश भर में दर्ज किए गए हैं, जिनमें अधिकांश मामले गुजरात और महाराष्ट्र से हैं। XBB एक ओमीक्रॉन सबलाइन है और यह ओमीक्रॉन वेरिएंट में सबसे प्रचलित है। 

पिछले 15 महीनों में भारत में ओमीक्रॉन के चार सौ नए सब-वेरिएंट की पहचान की गई है। इनमें से 90 फीसदी सभी वैरिएंट XBB हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय पोर्टल ने अभी तक XXB.1.16.1 को सूचीबद्ध नहीं किया है। अब तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उपप्रकार अधिक रोग गंभीरता रखता है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि वह ओमीक्रॉन के सभी वेरिएंट पर बारीकी से नजर रख रही है।

XBB.1.16 के लक्षण ओमिक्रॉन तनाव-बुखार, खांसी, सर्दी, बहती नाक, सिरदर्द, शरीर में दर्द, कभी-कभी पेट दर्द और दस्त के समान होते हैं। 
इनमें से ज्यादातर मरीजों का इलाज घर पर ही किया जाता है। 

Web Title: Covid variant XBB.1.16 mutating further 113 cases so far recorded in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे