Corona Booster Dose: 18+ वालों को 10 अप्रैल से लगेगी प्रीकॉशन डोज, जानिए कैसे बुक करें अपॉइंटमेंट

By मनाली रस्तोगी | Published: April 8, 2022 05:05 PM2022-04-08T17:05:42+5:302022-04-08T19:50:15+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐलान किया कि 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्कों के लिए प्राइवेट अस्पतालों में प्रीकॉशन डोज उपलब्ध रहेगी। बूस्टर डोज लेने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा।

Covid precautionary dose for all adults from 10 April How to book appointment | Corona Booster Dose: 18+ वालों को 10 अप्रैल से लगेगी प्रीकॉशन डोज, जानिए कैसे बुक करें अपॉइंटमेंट

Corona Booster Dose: 18+ वालों को 10 अप्रैल से लगेगी प्रीकॉशन डोज, जानिए कैसे बुक करें अपॉइंटमेंट

Highlightsबूस्टर डोज लेने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा। स्लॉट की बुकिंग CoWIN पोर्टल के माध्यम से की जा सकती है। 

नई दिल्ली: अभी भी देश कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहा है। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके वयस्कों के लिए बड़ी घोषणा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्कों के लिए प्राइवेट अस्पतालों में प्रीकॉशन डोज उपलब्ध रहेगी। 

सीरम इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को बूस्टर डोज की कीमत के बारे में बताया है। सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक कोविशील्ड बूस्टर खुराक के लिए अंतिम उपयोगकर्ताओं को 600 रुपये का भुगतान करना होगा और अस्पतालों को यह रियायती मूल्य पर मिलेगा।

बता दें कि मंत्रालय का कहना है कि जिन लोगों को दूसरी खुराक लिए हुए 9 महीनों से ज्यादा हो गया है, वो बूस्टर यानि प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया है कि पहले और दूसरे डोज के लिए फ्री में सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों टीकाकरण कार्यक्रम जारी रहेगा। फिलहाल, बूस्टर डोज लेने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा। ऐसे में जानें हैं कि इसे कैसे बुक करना है। स्लॉट की बुकिंग CoWIN पोर्टल के माध्यम से की जा सकती है। 

(1) https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर लॉग इन करें।

(2) पहली और दूसरी खुराक के लिए स्लॉट बुकिंग के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर दर्ज करें।

(3) पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा।

(4) अब आप पहली दो खुराकों का विवरण, साथ ही प्रीकॉशन डोज टैब देखेंगे। आप बूस्टर खुराक के लिए बचे दिनों की संख्या और नियत तारीख भी देखेंगे।

(5) फिर अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए 'शेड्यूल प्रीकॉशन डोज' टैब पर क्लिक करें।

(6) पिन कोड का उपयोग करके या जिले और राज्य का चयन करके टीकाकरण केंद्र खोजें।

(7) एक केंद्र और समय स्लॉट का चयन करें। साथ ही, आपको पहले दो शॉट्स के समान ही जैब से टीका लगाया जाएगा।

(8) स्लॉट की सफलतापूर्वक बुकिंग करने पर उसका विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा।

(9) अपॉइंटमेंट की पुष्टि के रूप में आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर VM-NHPSMS से एक संदेश प्राप्त होगा। एक ओटीपी भी भेजा जाएगा; इसे टीकाकरण केंद्र पर दिखाना होगा।

Web Title: Covid precautionary dose for all adults from 10 April How to book appointment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे